Today Click 1111
Total Click 3619050
Date 23-04-18
By Mantralayanews :11-11-2017 07:55
बोनी कपूर का जन्म 11 नवंबर 1953 को हुआ था. वह बॉलीवुड के नामी फिल्म प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने मिस्टर इंडिया, नो एंट्री, जुदाई, वॉन्टेड जैसी सफल फिल्में प्रोड्यूस की हैं. हवा-हवाई एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ उन्होंने दूसरी शादी की है. बोनी कपूर विवादों से दूर रहते हैं. लेकिन श्रीदेवी के साथ उनकी लव स्टोरी उन दिनों खूब सुर्खियों में रही थी. आइए जानते हैं श्रीदेवी और बोनी कपूर के रिश्ते से जुड़े मजेदार किस्सों के बारे में...
बोनी 70 के दशक से श्रीदेवी की तमिल फिल्में देखते थे और उन्हें पसंद करते थे. एक बार बोनी कपूर श्रीदेवी से मिलने चेन्नई उनके घर गए थे. लेकिन वो शूटिंग के लिए सिंगापुर गई थीं. जिसके बाद वह बहुत उदास हुए और वापस मुंबई लौट आए.
दोनों की कहानी सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया के दौरान शुरू हुई थी. 1984 में वह श्रीदेवी के पास 'मिस्टर इंडिया' में सीमा के रोल का ऑफर लेकर आए थे. कुछ समय बाद उन्होंने श्रीदेवी से अपने प्यार का इजहार किया. बोनी कपूर ने श्रीदेवी को ऑफिशियली साल 1993 में प्रपोज किया.