Today Click 2052
Total Click 3611518
Date 19-04-18
By Mantralayanews :13-11-2017 07:25
गोदरेज समूह की टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी गोदरेज अप्लायंसेज लागत खर्च बढ़ने के कारण अपने रेफ्रिजरेटरों एवं एयर कंडिशनरों की कीमत में तीन से छह प्रतिशत का इजाफा करने वाली है.
कंपनी के कारोबार प्रमुख एवं उपाध्यक्ष कमल नंदी ने कहा कि वस्तुओं की कीमतें बढ़ते जा रही हैं अत: हमें भी दाम पुन: तय करने होंगे. हम निश्चित तौर पर दाम बढ़ाने वाले हैं. नवंबर और दिसंबर के दौरान यह किया जाएगा.
रेफ्रिजरेटरों एवं एयर कंडिशनरों पर सर्वाधिक असर होगा और आप इनके दाम में 3-6 प्रतिशत की वृद्धि देखेंगे. उन्होंने कहा कि दाम में संशोधन इस चीज पर निर्भर करेगा कि किसी उत्पाद की श्रेणी में किस तरह के कच्चे पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है.
Source:Agency