Today Click 2569
Total Click 3617526
Date 22-04-18
By Mantralayanews :07-01-2018 06:00
डाकार। पश्चिमी अफ्रीकी देश सेनेगलके दक्षिणी इलाके कासामान्स के जंगल में बंदूकधारियों ने गोली मारकर 13 लोगों की हत्या कर दी तथा सात अन्य को घायल कर दिया है। सेना के प्रवक्ता अब्दुल नदिये ने कहा कि कुछ लोग जंगल में कल जलावन के लिए लकड़ी की तलाश कर रहे थे तभी बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है था इस हमले के पीछे उसकी क्या मंशा थी। उल्लेखनीय है कि जिस इलाके में बंदूकधारियों ने हमला किया है वह विद्रोहियों का गढ माना जाता है।