Today Click 2152
Total Click 3611618
Date 19-04-18
By Mantralayanews :13-04-2018 07:33
नई दिल्ली. सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को रुपए की कमजोर शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ 65.30 के स्तर पर खुला। गुरूवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी बढ़ी और रुपया गिरकर 65.40 के स्तर पर पहुंच गया जो 5 महीने का लो लेवल था। लेकिन कारोबार के अंतिम दौर में रुपए में रिकवरी आई और डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 65.26 के स्तर पर बंद हुआ।
डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत सपाट हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया बिना किसी बदलाव बुधवार को ही बंद भाव 65.31 पर खुला था। हालांकि मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे टूटकर बंद हुआ था।
रुपए की ट्रेडिंग रेंज
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया आज 65.21-65.61 की रेंज में ट्रेड कर सकता है।