Today Click 2188
Total Click 3611654
Date 19-04-18
By Mantralayanews :13-04-2018 07:59
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग अपने प्रदर्शन से अफगानिस्तान के 19 वर्षीय युवा लेग स्पिनर राशिद खान ने सभी को अपना मुरीद बना लिया है। अब अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए राशिद खान की जमकर तारीफ की है। हरभजन ने ट्वीट किया, 'राशिद खान में कितना आत्मविश्वास है। टॉप क्वॉलिटी, हुनर, आत्मविश्वास। यह एक चैंपियन बोलर है.. आप क्या कहते हो शेन वॉर्न ? हरभजन ट्वीट का जवाब देते हुए राशिद ने लिखा- थैंक्यू भज्जी पाजी।
आपको बतां दे कि सनराइजर्स हैदराबाद ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच के अंतिम गेंद तक चले रोमांच में मुंबई इंडियंस को एक विकेट से हरा दिया जिसमें गेंदबाजों का दबदबा रहा। राशिद खान ने इस मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवर फेंके। इन चार ओवरों में उन्होंने कुल 13 रन खर्च किए, जबकि 18 डॉट गेंदें डालीं। इस दौरान उन्होंने एक गेंद को वाइड भी फेंका. इस तरह से मुंबई इंडियंस की टीम का कोई भी बल्लेबाज उनकी इन गेंदों पर रन नहीं बना सका। यही कारण था कि उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।