Today Click 1733
Total Click 3611199
Date 19-04-18
By Mantralayanews :14-04-2018 06:16
बॉलीवुड में देसी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल कर लिया है. आज उनकी लोकप्रियता सिर्फ देश भर में नहीं है बल्कि देश के बाहर भी है. प्रियंका ने अपने फिल्मी करियर के 16 साल पूरे कर लिए हैं. उनके फैंस इस बात से काफी खुश हैं और सभी ने अपनी पहली यादें शेयर की हैं.
बता दें कि प्रियंका ने आज से 16 साल पहले तमिल फिल्म 'तामिजान' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट विजय ने एक्टिंग की थी. इसी के एक साल बाद ''हीरो - लव स्टोरी ऑफ द स्पाए'' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. उनके 16 साल पूरे होने की खुशी में उनके एक फैन पेज ने ''फर्स्ट टाइम आई शॉ प्रियंका'' के नाम से कैंपेन चलाया. जिसमें सभी को अपनी याद दुरुस्त करते हुए ये बताना था कि उन्होंने पहली दफा प्रियंका को कब देखा था?
एक पेज ने 2006 में आई डॉन फिल्म का एक छोटा सा एक्शन वीडियो डाला जिसमें वो शाहरुख खान से लड़ती नजर आ रही थीं. इस पर कमेंट लिखा कि ''उन्होंने किसी को भी इतनी निपुणता से ऐक्शन करते नहीं देखा.''
प्रियंका की अगर बात करें तो वो पिछले दिनों विदेशी शो क्वेंटिको के तीसरे सीजन में व्यस्त थीं. इस बार के सीजन की शुरुआत 24 अप्रैल से होगी. उन्होंने बॉलीवुड के अगले प्रोजेक्ट में काम करने के भी संकेत दिए हैं. वो जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती हैं.