Today Click 1803
Total Click 3611269
Date 19-04-18
By Mantralayanews :17-04-2018 07:16
ग्राहकों को सेविंग्स और वेल्थ मैनेजमेंट की सुविधा देने के बाद पेटीएम अब जल्द फॉरन एक्सचेंज और क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट्स की सुविधा की शुरुआत करने जा रहा है। पेटीएम यह कदम अपने पेमेंट्स बैंक के जरिए उठाएगा। इसके लिए उसे आरबीआई से ऑथराइज्ड डीलरशिप लाइसेंस मिल चुका है।
पेटीएम के अलावा यह लाइसेंस एयरटेल पेमेंट्स बैंक और जियो पेमेंट्स बैंक को मिल चुका है। बताया जा रहा है कि फिनो पेमेंट्स बैंक को भी यह लाइसेंस हाल ही में मिला है। इन लाइसेंसों से इन इकाइयों को हर तरह की फाइनैंशल सर्विसेज देने की राह पर बढ़ने में मदद मिलेगी।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने इस संबंध में कोई कॉमेंट नहीं किया, लेकिन सूत्रों ने ईटी को बताया कि हाल में बना यह बैंक फॉरन एक्सचेंज सर्विसेज शुरू करने वाला है और आने वाले समय में यह अपने ग्राहकों के लिए क्रॉस-बॉर्डर रमिटन्स सर्विसेज भी शुरू कर सकता है।
Source:Agency