Today Click 1036
Total Click 4141283
Date 18-02-19
By Mantralayanews :16-05-2018 07:20
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को 'नमामि देवी नर्मदे'' सेवा यात्रा की प्रथम वर्षगाँठ पर होशंगाबाद पहुँचे। मुख्यमंत्री ने पोस्ट ऑफिस घाट पर सौंदर्यीकरण कार्य में श्रमदान किया। श्री चौहान ने घाट की सीढ़ियों पर पुताई की और दीवार पर नमामि देवी नर्मदे की आकृति उकेरी। मुख्यमंत्री ने घाट पर बरगद एवं पीपल के पौधे लगाये और डस्टबिन रखा।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, जिले के प्रभारी मंत्री श्री जालम सिंह पटेल, सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, विधायक श्री विजयपाल सिंह और श्री ठाकुर दास नागवंशी, जन-अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डे, श्री राघवेन्द्र गौतम और श्री डी.के. पाण्डे अन्य जन-प्रतिनिधि तथा स्कूली छात्र-छात्राएँ मौजूद थे।