Today Click 1172
Total Click 4143453
Date 20-02-19
By Mantralayanews :11-07-2018 08:01
भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सूबे में बड़ती रेप की वारदातों को रोकने के लिये कमान अब अपने हाथों में लेली है। सीएम चौहान अब खुद रेप मामलों की जाँच की मॉनिटरिंग करेंगे। सीएम चौहान ने यह एलान सूबे में कानून व्यवस्था की मॉनिटरिंग के दौरान की।
माना जा रहा है कि सीएम ने यह फैसला आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुये लिया है। बड़ते रेप मामलों को लेकर लोगों में भारी अक्रोश है। कांग्रेस लोगों के इस आक्रोश को भुनाने में लगी है। पिछले दिनों मंदसौर, सतना और सागर में मासूमों के साथ हुये रेप की वारदातों से आम जनता सरकार से भारी नाराज है। मीटिंग के दौरान सीएम ने कहा की वह सागर रेप के आरोपी के केस की खुद मॉनिटरिंग करेंगे। इस मीटिंग में चीफ सेक्रेटर, डीजीपी के अलावा आला अफसर मौजूद थे।
Source:Agency