Today Click 1009
Total Click 4143290
Date 20-02-19
By Mantralayanews :06-12-2018 08:43
निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने सीमित अवधि की पेशकश के तहत अपने घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय विमानन नेटवर्क के आधार किराये में 30 प्रतिशत तक कमी की घोषणा की है। एयरलाइन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुधवार से शुरू सात दिन की यह पेशकश बिजनस और इकनॉमी दोनों श्रेणियों की बुकिंग पर उपलब्ध होगी। जेट एयरवेज की साझीदार एयरलाइनों द्वारा परिचालित कुछ कोडशेयर उड़ानों में भी यह ऑफर लागू होगा। उल्लेखनीय है कि विमानन ने हाल ही में मुंबई और दिल्ली से होने वाली अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 65 अतिरिक्त फेरों की घोषणा की है।
Source:Agency