Today Click 1096
Total Click 4143377
Date 20-02-19
By Mantralayanews :11-02-2019 07:56
पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ निदहास ट्रॉफी के फाइनल मैच में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे दिनेश कार्तिक को साल भर में भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में रविवार को दिनेश कार्तिक विलेन बन गए.
इस टी-20 मैच में भारत को कीवी टीम के खिलाफ 4 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा. फैंस इस हार की वजह दिनेश कार्तिक द्वारा मैच के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल रन नहीं लेने को मान रहे हैं.
न्यूजीलैंड और भारत के बीच इस रोमांचक मुकाबले में भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. ये 16 रन इसलिए जरुरी थे क्योंकि इसके साथ ही भारत मैच ही नहीं बल्कि न्यूजीलैंड की धरती पर मेजबान देश के खिलाफ पहली बाइलैटरल टी-20 इंटरनेशनल सीरीज भी जीत जाता.
हुआ हूं कि मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था और भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी. न्यूजीलैंड की तरफ से इस ओवर में टिम सऊदी गेंदबाजी करने के लिए आए.
टिम सऊदी ने आखिरी ओवर की पहली गेंद डाली जिस पर दिनेश कार्तिक ने दो रन दौड़ लिए. इसके बाद आखिरी ओवर की दूसरी गेंद सऊदी ने वाइड डाली लेकिन, कार्तिक के ऑफ स्टंप के बाहर जाकर शॉट खेलने के प्रयास के कारण अंपायर ने उसे वाइड़ बॉल नहीं दिया और गेंद डॉट रही.