Select Date:

म्यूचुअल फंड में नए KYC नियमों से क्या आप परेशान हैं? जानिए कैसे होगी राह आसान

Updated on 27-04-2024 12:18 PM
मुंबई: म्यूचुअल फंड के निवेशकों के लिए नए सिरे से KYC नियम अनिवार्य कर देने के बाद से उन्हें कई मोर्चों पर लगातार परेशानियों का शिकार होना पड़ रहा है। सूत्रों का कहना है कि इसका हल निकाला जा रहा है। हो सकता है इसके लिए कोई सिंपल तरीका सामने आए। डिजिलॉकर, एसएमएस द्वारा सिंपल लिंक, ओटीपी बेस्ड Re-KYC आदि के तहत 2-3 मिनट का सिंपल प्रॉसेस से इसका हल निकाला जाएगा। जानिए पूरी डिटेल...
क्या है मामला?
सेबी ने म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए नए सिरे से KYC अनिवार्य किया है। 1 अप्रैल से प्रभावी नए नियमों के तहत निवेशकों को म्यूचुअल फंड में लेनदेन करने के लिए खास मानदंडों की आवश्यकता होती है। निवेशकों को KYC प्रक्रिया को आधिकारिक तौर पर वैध दस्तावेजों, मुख्य रूप से आधार के साथ निकटतम AMC/RTA शाखाओं में जमा करके अपडेट या फिर से KYC करने के लिए कहा गया है। लेकिन नियमों से अनजान कई निवेशक Re-KYC की समय सीमा के बाद नया निवेश करने में असमर्थ हो गए हैं। कुछ के KYC स्टेटस ही इनवैलिड हो गए, क्योंकि वह रजिस्ट्रेशन के समय दिए गए डॉक्यूमेंट्स से मैच नहीं कर रहे थे। जिन निवेशकों ने सात आधिकारिक वैध दस्तावेजों (मानदंडों के अनुसार) के अलावा किसी अन्य दस्तावेज का उपयोग करके अपना रजिस्ट्रेशन किया था, उनके KYC को होल्ड कर दिया गया है।

क्या आ रहीं हैं परेशानियां?
म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट विजय मंत्री ने बताया कि इस Re-KYC प्रक्रिया में कई शर्तें जुड़ी हैं। इन्हें पूरा नहीं कर पाने के कारण निवेशकों के फ्रेश निवेश के लिए किए गए ट्रांजेक्शन रिजक्ट हो रहे हैं। कई निवशकों के यूनिट रिडंपशन भी रुक रहे हैं। मौजूदा SIP के बाउंस होने की शिकायतें भी आ रही हैं। इससे फंड हाउस के इनफ्लो पर भी असर होरहा है। नए नियम के तहत KYC में आधार कार्ड जरूरी होने के कारण NRI को नई असेट मैनेजमेंट कंपनियों के साथ अकाउंट खोलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर असोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया(RAMFI) ने सेबी के साथ चर्चा की है।

क्या करें निवेशक?
PPFAS MF CIO राजीव ठक्कर ने बताया कि निवेशकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। नए सिरे से KYC करने के लिए सेबी से बातचीत चल रही है। इसका कोई आसान तरीका सामने आएगा। विजय मंत्री ने बताया कि निवेशक अपना KYC पहले चेक कर लें कि वह वैलिडेट है या नहीं। आधार और पैन को लिंक कर लें। दोनों पर नाम सेम होना जरूरी है, इसका भी ध्यान रखें। अगर आपका KYC स्टेटस वैलिडेटेड है तो इसका मतलब है कि आपने जो दस्तावेज सौंपे थे, उनकी जांच की जा चुकी है। अभी केवल पैन (PAN) और आधार को इस तरीके से वैलिडेट कर सकते हैं। अगर आपने KYC के लिए ये दस्तावेज दिए हैं तो आपका स्टेटस वैलिडेट होने की संभावना है।

क्या है KYC स्टेटस?
KYC का स्टेटस और उनके असर अलग-अलग तरह के हैं। आपके KYC का स्टेटस ऑन होल्ड, रजिस्टर्ड, वैलिडेटेड या रिजेक्टेड हो सकता है। KYC के स्टेटस के साथ ही आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपकी KYC का चार्ज किस KYC रजिस्टर्ड अथॉरिटी (केआरए) के पास है। अगर आपका KYC वैलिडेटेड है तो इसका मतलब है कि आपके द्वारा सौंपे गए दस्तावेजों को चेक किया जा चुका है। अगर आपकी KYC का स्टेटस रिजेक्टेड या ऑन होल्ड है तो आपको नए सिरे से KYC की जरूरत पड़ेगी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 May 2024
नई दिल्ली: कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम शुरू हुआ था। अब ज्यादातर जगहों पर वर्क फ्रॉम होम खत्म हो चुका है। लोग वापस ऑफिस जाने लगे हैं। इससे किराया भी…
 08 May 2024
नई दिल्ली: गोल्ड, रियल एस्टेट और शेयर बाजार में लोग निवेश बढ़ा रहे है, लेकिन कर्ज लेकर तमाम काम करने से उनकी वित्तीय देनदारियां भी बढ़ रही हैं। इसके चलते विशुद्ध…
 08 May 2024
नई दिल्ली: पैकेज्ड या प्रोसेस्ड फूड जैसे नूडल्स-पास्ता, सॉस-कैचप, मेयोनीज, आलू के चिप्स, फलों के रस, चीज, पनीर, बेवरेज, तेल साबुन, शैंपू, बिस्किट आदि फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स या एफएमसीजी…
 08 May 2024
नई दिल्ली: आईपीओ यानी प्राइमरी मार्केट में निवेश करने वालों के लिए आज दो बड़े मौके खुल रहे हैं। आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Aadhar Housing Finance) और ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म टीबीओ…
 08 May 2024
नई दिल्ली: इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने कुछ नियामकीय संसोधन किए हैं। इसका असर आपकी पॉलिसी के प्रीमियम पर भी पड़ सकता है। माना जा रहा है…
 08 May 2024
नई दिल्ली: एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की 70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को कैंसल कर दिया गया है। बड़ी संख्या में एयरलाइन के सीनियर क्रू मेंबर्स ने…
 08 May 2024
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अभी सोने-चांदी की कीमतों में आने वाले समय में और तेजी देखने को मिल सकती है। आज सोने की कीमत 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के…
 08 May 2024
नई दिल्ली: शेयर बाजार में ट्रेडिंग (Stock Market Trading) करने वालों के लिए बड़ी खबर है। शेयर बाजार में अगले हफ्ते शनिवार को भी कारोबार होगा। आमतौर पर स्टॉक मार्केट में…
 08 May 2024
नई दिल्ली: देश में अभी लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। चुनाव सात चरणों में होने हैं। मतों की गितनी 4 जून को होगी। अभी तीन चरणों का मतदान पूरा हो चुका…
Advt.