धमतरी। धमतरी जिले के कोडबोड़-बिरेझर चौकी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (NH-30) पर शुक्रवार सुबह एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। इस हादसे में टैंकर चालक और हेल्पर गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कुरूद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तेज रफ्तार बना हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर तेज गति से रायपुर की ओर जा रहा था, तभी कोडबोड़ के समीप वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। पलटते ही टैंकर में भीषण आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और टैंकर में फंसे ड्राइवर व हेल्पर को बाहर निकाला गया। दोनों आग की चपेट में आकर झुलस गए, लेकिन समय रहते उन्हें बाहर निकाल लेने से बड़ी जनहानि टल गई।