भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने भिलाई के प्रसिद्ध व्यापारी गारगीशंकर मिश्रा को उनके पिछले कार्यकाल में व्यापारियों के हित में बेहतरीन कार्य करने की उपलब्धि मानते हुए उन्हें फिर से छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई के पुन: अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने घोषणा करते हुए कहा कि गारगी शंकर मिश्रा ने पिछले कार्यकाल में भिलाई चेम्बर को जो उपलब्धि दिलाई है वो अविस्मरणीय है। शासन प्रशासन से समन्वय की बात हो या व्यापारियों की समस्या सुलझाने की बात हो उस कार्य से आज सभी व्यापारी वर्ग संतुष्ट है। इनके सफल कार्य दायित्व जिस विश्वास से सौपा जा रहा है पूरी निष्ठा से समर्पित होकर करूँगा।
महामंत्री अजय भसीन ने गारगी शंकर मिश्रा को पुन: अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई देते हुए एक सार्थक निर्णय बताया। गारगी शंकर मिश्रा को अध्यक्ष बनाये जाने पर कुम्हारी जोन से ईश्वर बंसल,विशाल राठौड़, अनुज गुप्ता,रामाधार शर्मा , चरोदा से नरेंद्र मखीजा,भिलाई 3 शमन लाल नथानी, अनिल जेठानी,कमलेश,खुर्सीपार से नवीन,पवन अग्रवाल,विकास पांचाल,जवाहर मार्किट से मनोहर कृष्णानी,ओमप्रकाश शर्मा, नरेश छाबरा,रितेश अग्रवाल,शिवराज शर्मा,अखराज ओस्तवाल,भूषण अदलखा,प्रेम गहलोत,चिन्ना राव,पवन जिंदल,चौहान स्टेट से राम ओबेरॉय,आशीष हमदेव,राजकुमार जायसवाल,सुपेला से राकेश मल्होत्रा,विनय सिंह,दर्शन खटवानी,विनोद प्रसाद,राहुल चेलानी,रॉकी अग्रवाल एवं टाउनशिप क्षेत्र से नरेश वासवानी,उत्तम चंद जैन व अनेक व्यापारियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।