इस तरह खुद जेनरेट करें UAN
- प्लेस्टोर से उमंग ऐप (Umang App) डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।
- AadhaarFaceRD App भी डाउनलोड करे और इंस्टॉल करे।
- उमंग ऐप खोलें और UAN अलॉटमेंट एंड एक्टिवेशन पर जाएं।
- आधार नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें।
- कंसेट देने के लिए चेकबॉक्स पर टिक करें और OTP वेरिफाई करें।
- इसके बाद कैमरा ऑन होगा, लाइव फोटो लें।
- जब बॉर्डर हरे रंग में बदल जाए, तो फोटो कैप्चर पूरा होगा, जैसे डिजियात्रा ऐप में होता है।
- फोटो आधार डेटाबेस से मिलाया जाएगा सफल मैचिंग के बाद UAN SMS से भेजा जाएगा।
- UAN जेनरेट होते ही ऑटो एक्टिव हो जाएगा। उमंग ऐप या मेबर पोर्टल से UAN कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।