हेमा मालिनी के कारण बहा था परवीन बाबी का खून, 'क्रांति' के सेट पर हुआ था हादसा, बोलीं- तब अंधविश्वास फैल गया था
Updated on
16-05-2025 02:44 PM
हेमा मालिनी ने हाल ही एक इंटरव्यू में फिल्म 'क्रांति' के सेट पर हुए एक हादसे के बारे में बताया, जिसमें परवीन बाबी को चोट लग गई थी। हेमा मालिनी की वजह से एक सीन में परवीन बाबी को तलवार से चोट लग गई थी। खून बहने लगा था, जिसके कारण सेट पर अफरा-तफरी मच गई थी।
साल 1981 में आई इस फिल्म में मनोज कुमार, दिलीप कुमार और शशि कपूर थे। हेमा मालिनी ने 'एचटी सिटी' से बातचीत में पहले दिन का शूट याद किया और बताया कि कैसे गलती से उनकी तलवार परवीन को लग गई थी। हेमा मालिनी ने बताया कि परवीन के हाथ से खून बहने लगा था, जिसका मतलब था कि फिल्म सुपरहिट होगी। उस दौर में यह अंधविश्वास प्रचलित था।
हेमा मालिनी ने बताया परवीन बाबी संग तलवारबाजी सीन का वाकया
हेमा मालिनी बोलीं, ''क्रांति' में परवीन बॉबी थी। यह शूटिंग का पहला दिन था। मेरा उसके साथ एक सीन था, जिसमें हम तलवारों से लड़ रहे थे। वह बहुत अच्छी, प्यारी लड़की थी। लेकिन, फाइट मास्टर हौसता बढ़ाते रहते हैं क्योंकि उन्हें आक्रामक एक्टिंग चाहिए होती है। तो जब परवीन ने तलवार वाला सीन किया तो उसके हाथ में लगा। उसकी उंगली पर कट लग गया। मुझे बहुत बुरा लगा। इतना डर गई थी मैं कि पता नहीं क्या हो गया।'
परवीन की उंगली में कट लगा, हेमा मालिनी डर गईं
हेमा मालिनी ने फिर बताया कि वह असली तलवार नहीं थी, जिससे परवीन बाबी घायल हुई थीं। वह बोलीं, 'परवीन बाबी एक नाजुक लड़की थी। तलवार की सिर्फ धार तेज थी, वह नकली थी। उसको लगा तो मैं परेशान हो गई, सब मुझे संभालने लगे। इसलिए मैं और परवीन बाबी अच्छी दोस्त बन गईं।'
सेट पर खून बहा तो फैल गया अंधविश्वास- फिल्म हिट होगी
हेमा मालिनी ने यह भी बताया कि इस घटना के बाद सेट पर हर किसी ने मान लिया कि फिल्म 'क्रांति' अब हिट होगी क्योंकि खून बहा है। वह बोलीं, 'खून बहा, खून बह गया तो पिक्चर हिट है, ऐसा बोलते थे वहां। मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया, यह बस हो गया। ये सब छोटी-छोटी घटनाएं थीं, जो मुझे अब याद हैं। मैंने लगभग 200 फिल्मों में काम किया है। हर फिल्म में बहुत ही खूबसूरत गाने हैं। अगर आप मुझसे बात करें तो आपको बताने के लिए मेरे पास बहुत सी कहानियां होंगी।'
सुपरहिट रही थी 'क्रांति', मनोज कुमार थे डायरेक्टर
'क्रांति' को मनोज कुमार ने डायरेक्ट किया था, और एक्टिंग भी की थी। यह साल 1981 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही थी। फिल्म की कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी।
बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर हमेशा से हायतौबा मची रहती है। यह दिलचस्प है कि जहां एक के बाद एक स्टार किड्स इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं…
उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान फिल्म फेस्टिल का हिस्सा बनीं। हालांकि, इस वक्त वो अपने रेड कार्पेट लुक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, उर्वशी हमेशा की तरह बेहद…
साल 2004 में आई 'स्वदेस' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से है। आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उन्होंने मोहन भार्गव…
अक्षय कुमार फिल्म 'कन्नप्पा' से तेलुगू में डेब्यू करने जा रहे हैं। विष्णु मांचू, प्रभास और बाकियों की ये पौराणिक ड्रामा ने आधिकारिक तौर पर अपनी रिलीज़ की तारीख बदल…