बता दें कि मधु ने करियर के पीक पर बॉलीवुड को बाय कह दिया था और इसके बाद उन्होंने शादी कर ली थी। साल 1999 में बिजनेसमैन आनंद शाह से शादी रचा ली और इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। वो अपना घर-परिवार संभालने लगीं। बाद में उन्होंने कहा था कि उन्हें मन मुताबिक रोल नहीं मिला और ऐसे में उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेना सही समझा। मधु ने तमिल सिनेमा से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और अभी भी वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं।