अमेरिका रिटर्न बिजनसमैन बन गया जोमैटो का डिलीवरी बॉय और जल गई दिमाग की बत्ती, फिर क्या हुआ...
Updated on
18-04-2025 02:58 PM
नई दिल्ली: जिंदगी में कई बार मुश्किल दौर आता है। ऐसे में हम अक्सर ध्यान भटकाने वाली चीजें ढूंढते हैं। कुछ लोग घूमने जाते हैं, तो कुछ छुट्टी लेते हैं। लेकिन एक Reddit यूजर ने कुछ अलग किया। उसका एक बिजनस प्लान फेल हो गया था। उसने अपने पिता से इस बारे में बात की। पिता ने उसे एक अलग नजरिया देखने की सलाह दी। यहीं से सब कुछ शुरू हुआ। Reddit यूजर ने एक पोस्ट में अपनी पूरी कहानी बताई है। यह यूजर कई साल तक अमेरिका में रहा। फिर वह भारत लौटा और एक सफल बिजनस शुरू किया। उसने माना कि उसे कभी रोज के खर्चों की चिंता नहीं हुई। इसलिए, उसने कुछ नया करने की सोची। उसने जोमैटो में डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम करने का फैसला किया। उसने यह काम सिर्फ एक वीकेंड के लिए किया।
यूजर ने Zomato पार्टनर के तौर पर अपने अनुभव को शेयर किया है। यह अनुभव ऑनलाइन लोगों का ध्यान खींच रहा है। यूजर ने बताया कि वह एक अपर-मिडल-क्लास परिवार में पला-बढ़ा और उसने 10 साल से ज्यादा अमेरिका में बिताए। फिर वह भारत वापस आ गया और अपनी कंपनी शुरू की। लेकिन एक बड़ा प्रोजेक्ट खोने के बाद उसका बुरा समय शुरू हो गया। वह लंबे समय से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था। ऐसे निराशाजनक समय में उसके पिता ने उसे जिंदगी को एक अलग नजरिए से देखने की सलाह दी।
डिलीवरी बॉय की दिक्कतें
उसने पोस्ट में लिखा, 'कुछ हफ्ते पहले, मैंने एक बड़ा प्रोजेक्ट खो दिया जिसके लिए मैं महीनों से पिच कर रहा था। मुझे बहुत बुरा लगा। मैं निराश था, खुद पर सवाल उठा रहा था और एक तरह के मिडलाइफ क्राइसिस से गुजर रहा था। मेरे पिताजी ने यह देखा और मुझे सांत्वना देने की कोशिश की। उन्होंने धीरे से मुझे याद दिलाया कि मैं अपनी जिंदगी में ज्यादातर आर्थिक मुश्किलों से बचा रहा हूं और शायद यह एक अलग नजरिया पाने का समय है।' फिर यूजर ने कुछ अलग करने का फैसला किया और एक वीकेंड के लिए डिलीवरी पर्सन के तौर पर काम करने के लिए साइन अप कर लिया। Zomato पार्टनर के तौर पर एक वीकेंड काम करते हुए उसने कई बातें देखीं जिन्हें उसने Reddit पोस्ट में भी लिखा। उसका कहना है कि बहुत से लोग बेरुखी से पेश आ रहे थे। खासकर घरों में डिलीवरी करते समय लोगों का व्यवहार रूखा था। कई इमारतों में लिफ्ट नहीं थी और उसे डिलीवरी के लिए कई मंजिलें चढ़नी पड़ीं। होटल के कर्मचारी अक्सर उसके साथ सम्मान से पेश नहीं आते थे। गर्मी में काम करना शारीरिक रूप से थका देने वाला था।
क्या सीखने को मिला
15 साल से स्कूटर न चलाने के बाद उसे पुराना स्कूटर चलाने में परेशानी हो रही थी। उस दिन उसकी कमाई बहुत कम थी। यह एक डिनर आइटम की कीमत से भी कम थी और इससे कोई भी अचानक आने वाला खर्चा नहीं निकल पाता। यूजर ने अपनी पोस्ट को एक सकारात्मक नोट पर खत्म किया। उसने कहा, 'इस वीकेंड ने मुझमें कुछ बदल दिया। इसने मुझे विनम्र बनाया, मुझे एक नजरिया दिया और मुझे याद दिलाया कि हम जिन सेवाओं को हल्के में लेते हैं, उनके पीछे की मेहनत को भूलना कितना आसान है। मुझे ईमानदारी से लगता है कि हममें से ज्यादातर लोगों को जो आरामदायक स्थिति में हैं, उन्हें एक बार ऐसा कुछ करने की कोशिश करनी चाहिए। दिखावे के लिए नहीं बल्कि समझने, सोचने और आगे बढ़ने के लिए।'
नई दिल्ली: सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 10 ग्राम सोने की कीमत अब 98,000 रुपये के पार चली गई है। दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 98,170…
मुंबई: अमेरिका के टैरिफ से दुनिया भर की अर्थव्यस्था परेशान है। लेकिन भारत के विदेशी मुद्रा भंडार पर इसका कोई असर अभी तक नहीं दिखा है। बीते 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह…
नई दिल्ली: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार को जीएसटी रजिस्ट्रेशन आवेदनों की प्रोसेसिंग के लिए अधिकारियों को संशोधित निर्देश जारी किए हैं, इससे करदाताओं पर अनुपालन का बोझ…
नई दिल्ली: नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अब ग्राहकों को पॉपुलर मर्चेंट वेबसाइट्स पर अपना पसंदीदा या सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आईडी सेव करने…
नई दिल्ली: भारत के कई बड़े बैंक अब बचत खातों पर ब्याज दरें घटा रहे हैं ताकि बैंक अपनी कमाई को बढ़ा सकें। पिछले कुछ हफ्तों में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस…
नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कैब सर्विस देने वाली कंपनी BluSmart मुश्किल में है। लोन फर्जीवाड़ा केस में सेबी के एक्शन के बाद ब्लूस्मार्ट ने अपनी सेवाओं को बंद कर दी हैं। सेबी ने ग्रीन…
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। यह कटौती कुछ खास समय के लिए की गई एफडी पर…
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में गुरुवार को इलेक्ट्रिक कैब सर्विस ब्लूस्मार्ट (BluSmart) बंद रही। उनका ऐप काम नहीं कर रहा है और बुकिंग बंद हैं। इससे हजारों ड्राइवरों की…