दंतेवाड़ा। सुशासन तिहार-2025 के परिप्रेक्ष्य में जिले में हो रहे समाधान षिविर के अतंर्गत आज विकासखण्ड गीदम अतंर्गत ग्राम हीरानार में समाधान शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक हुआ। इस मौके पर उपस्थित क्षेत्र के विधायक चैतराम अटामी ने ग्रामीणों से शिविर में अधिकाधिक भागीदारी अपील करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने का ग्रामीणों के लिए यहा एक अच्छा अवसर है। अत: अभी भी ग्रामीण अपने ग्राम से संबंधित विभिन्न समस्याओं के संबंध में प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर सकते है। क्योंकि पूरा प्रशासनिक महकमा उनके समक्ष उपस्थित है और उनके आवेदनों पर प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी। इसक्रम विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा 5 हितग्राहियों को किसान किताब वितरण, 17 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण, 6 कृषकों को विद्युत पंखें तथा अन्य 10 कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया। उक्त शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 1919 प्राप्त आवेदनों और मांगों का निराकरण हुआ। इसके साथ ही इस शिविर में जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित पत्रिका जनमन का भी वितरण किया गया।
इस क्रम में जनपद पंचायत कुआकोंडा के ग्राम पंचायत अरनपुर में सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अरनपुर, बुरगुम, नीलावाया, नहाड़ी, तनेली पोटाली के ग्रामीण जन शामिल हुये। इस समाधान शिविर में 27 विभागों से कुल 979 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 972 मांग व 07 शिकायत थे, जिसमें 963 तथा 07 शिकायत आवेदनों का निराकरण शिविर में किया गया एवं 09 लंबित मांगों के निराकरण के लिए समय अवधि नियत की गयी है। इस शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 09 गर्भवती महिलाओं का गोद भराई किया गया तथा 04 नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन कराया गया। साथ ही 03 स्व सहायता समूहों को एक-एक लाख रुपये का स्व रोजगार योजना हेतु प्रदाय किया गया। इस क्रम में श्रम विभाग से 03 ग्रामीणों को श्रम कार्ड, 4 बच्चों को जन्म प्रमाण पत्र वितरण किया गया। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 01 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 02 सहायिकाओं के पद पर नियुक्ति आदेश प्रदाय किया गया। पीएचई विभाग की ओर से 04 ग्रामीणों को पानी गुणवत्ता जांच मशीन वितरण एवं खाद्य विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को शिविर स्थल पर राशन कार्ड प्रदाय किया गया तथा लोक सेवा गारंटी के तहत 39 लोगों का आधार अपडेट एवं 03 नया आधार बनाने के लिए पंजीयन किया गया।
इसके अलावा दंतेवाड़ा ब्लाक अंतर्गत हुए सुशासन शिविर में ग्राम मंगनार में सुशासन शिविर के तहत 1725 आवेदनों का निराकरण किया गया। इसके अलावा मंगनार शिविर में 4 लाइसेंस, 04 किसान क्रेडिट कार्ड, 7 नए आधार कार्ड ,22 आधार कार्ड अपडेट तथा आयुष्मान कार्ड 3 बनाए गए। इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण सहित जिला स्तरीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित थे।