लॉन्ग बीच पोर्ट में आने वाले कार्गो का 63% से अधिक चीन से आता है जबकि 2016 में यह वॉल्यूम 72% था। रिटेलर बढ़ते व्यापार तनाव के कारण चीन से दूर जा रहे हैं। इसके बावजूद चीन अब भी अमेरिका में आयात का एक प्रमुख स्रोत है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी शिपिंग लाइन Maersk के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच कार्गो के वॉल्यूम में सामान्य दिनों के मुकाबले 30-40% कमी आई है। Maersk के CEO विन्सेंट क्लर्क ने कहा कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो हालात बदतर हो सकते हैं।