Select Date:

सरकार ने बेहतर काम किए, अब सस्ते इलाज के लिए हों प्रयास

Updated on 25-04-2024 12:40 PM
 इंदौर। लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों गली मोहल्लों से लेकर चौराहों और चाय पान की दुकानों पर चर्चा का दौर गरम है। पोहे-समोसे के नाश्ते के बाद चाय की चुस्कियों के साथ चुनावी गणित और देशभर में चल रहे माहौल पर चर्चा हो रही है। सरकार के कामकाज के अलावा आमजन को मिलने वाली सुविधाओं पर लोग चर्चा कर रहे हैं।
माणिकबाग क्षेत्र में नाश्ते की दुकान पर नाश्ता करते हुए राकेश चिजरा कहते हैं कि हमारे यहां कई दवाइयां और सर्जिकल का सामान सस्ता है, फिर भी बढ़ी हुई एमआरपी पर बेचा जा रहा है। इस वजह से आमजन की जेब पर अधिक भार पड़ रहा है। सरकार ने बेहतर काम किए हैं। कई दवाइयों के दाम को बहुत हद तक कंट्रोल किया है, लेकिन सर्जिकल सामान के दाम को भी कंट्रोल करना होगा। मरीज को आपरेशन से अधिक सर्जिकल सामान और दवाइयों का बिल भारी पड़ता है।

केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवार के सभी सदस्यों के लिए आयुष्मान और मुफ्त राशि की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसमें मध्यवर्गीय परिवारों के सदस्यों को किसी सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। हास्पिटल में मध्यवर्गीय परिवारों को दवाओं का खर्च भारी पड़ता है, क्योंकि दवाइयां प्रिंट एमआरपी पर मिलती है, जबकि उनका मूल्य कम होता है।

दवाओं की मार्केटिंग करने वाले सनोज गुर्जर ने बताया कि आमजन को एमआरपी पर दवाइयां और सर्जिकल सामान दिया जा रहा है। सभी के पास सही जानकारी नहीं होने से वह महंगे दाम पर दवाइयां खरीदते रहते हैं। दवाओं की एमआरपी कम होना चाहिए। दवा बाजार और हास्पिटल के मेडिकल पर दवाई एक दाम पर मिले, ताकि सभी लोगों को इसका फायदा हो सके। हास्पिटल में उपचार के दौरान मध्यमवर्गीय परिवारों की मोटी सेविंग खर्च हो जाती है।

एमवायएच में आनलाइन हो ओपीडी व्यवस्था

एमवाय अस्पताल में ओपीडी के दौरान लंबी कतारें रसीद कटवाने के लिए लगती हैं। मरीज के साथ अटेंडर को भी घंटों रसीद कटवाने के लिए बैठना पड़ता है। आशुतोष जायसवाल का कहना है कि ओपीडी की बुकिंग को आनलाइन किया जाना चाहिए, ताकि मरीज घर बैठे समय बुक कर सके। आनलाइन रसीद कट जाए तो मरीज को अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आनलाइन अपाइंटमेंट होने से मरीज को डाक्टर की जानकारी भी मिल जाएगी।

काम के घंटे हो तय

दवाइयों की मार्केटिंग करने वाले विशाल पटेल का कहना था कि नौकरियों में काम के घंटे तय नहीं हैं। आठ के बजाय 12 से 15 घंटे काम करना पड़ता है। इससे कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। सरकार को काम के घंटे तय करने चाहिए, ताकि प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी भी मानसिक रूप से स्वस्थ रह सके। आइटी कंपनी और सरकारी कार्यालयों में पांच दिन कामकाज होता है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 May 2024
शहर के खाते में बिजली के इंफ्रास्ट्रक्चर मामले में एक बड़ी उपलब्धि जल्द जुड़ेगी। अयोध्या नगर का 132 केवी क्षमता का ओपन एक्स्ट्रा हाई टेंशन सब स्टेशन ऑटोमैटिक होगा। यह…
 08 May 2024
राजधानी में ईदगाह हिल्स स्थित टीबी अस्पताल को रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी डिजीज बनाने की घोषणा तो 4 साल पहले हो गई थी, लेकिन अब तक इसकी नींव भी नहीं…
 08 May 2024
हमीदिया अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों को अब आभा स्कैन से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसका बड़ा कारण रजिस्ट्रेशन 200 से बढ़कर 900 होना है। 2500 मरीज रोजाना…
 08 May 2024
आरकेएमपी में गोवा-तमिलनाडु, केरल समेत दो राजधानी एक्सप्रेस को यहां हाल्ट देने की तैयारी चल रही है। इसके तहत प्लेटफॉर्म नंबर-4 व 5 की लंबाई 120 मीटर तक बढ़ाई जाएगी।…
 08 May 2024
मध्यप्रदेश में तेज धूप पड़ रही है। दिन और रात दोनों तप रहे हैं। मंगलवार शाम मंडला के रामनगर इलाके में आंधी से पीपल का पेड़ गिर गया। चपेट में…
 08 May 2024
भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में 2019 की तुलना में मतदान में सात से नौ प्रतिशत तक गिरावट के बाद प्रदेश सरकार के मंत्रियों तथा भाजपा, कांग्रेस के दिग्गज नेताओं…
 08 May 2024
भोपाल। लोकसभा संसदीय क्षेत्र भोपाल में मंगलवार को कुल 64 प्रतिशत ही मतदान हो सका है। यह मतदान वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की अपेक्षा एक प्रतिशत कम रहा। इतना ही…
 08 May 2024
 भोपाल। लोकसभा संसदीय सीट भोपाल में मंगलवार को तीसरे चरण में मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव के पिछले दो चरणों में कम मतदान प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने…
 08 May 2024
भोपाल। शहर के गौतम नगर में स्थित एक मल्टी में ग्राउंड फ्लोर पर बनी 4 दुकानों में बुधवार सुबह आग लग गई। दुकानों के ऊपर बने फ्लैट में एक परिवार रहता…
Advt.