Select Date:

कलियासोत डेम में मलबा डालने पहुंची ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछा कर पकड़ा, बड़े तालाब में खुद निगम डलवा रहा सीएंडडी वेस्ट

Updated on 27-04-2024 11:38 AM

तालाबों की सेहत से किए जा रहे खिलवाड़ के मामले में शुक्रवार को नगर निगम के दो अलग-अलग चेहरे देखने को मिले। कलियासोत डेम के किनारे मलबा डालने पहुंची ट्रैक्टर- ट्रॉली को नगर निगम ने जब्त किया और उस पर जुर्माना लगाया। वहीं, बड़े तालाब में राजाभोज सेतु के पास निगम का डंपर तालाब में सीएंडडी वेस्ट डालता मिला। इस तरह बड़े तालाब की सेहत के साथ निगम के अमले की ओर से ​खिलवाड़ करना बेहद ही आपत्तिजनक है।

इधर, कलियासोत नदी के किनारे कचरा फेंकने वाले तीन लोगोें की पहचान कर उनके खिलाफ स्पॉट फाइन लगाने की कार्रवाई की गई। निगम का अमला शहर भर में सक्रिय है। शुक्रवार को दिनभर में 228 केस बनाकर 75 हजार 300 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।

बड़ा सवाल... ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगाया 9000 रुपए जुर्माना, लेकिन निगम के इस डंपर पर जुर्माना क्यों नहीं...

एएचओ जोन 8 रविंद्र यादव ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे नेहरू नगर चौराहे पर अमले के साथ मौजूद थे। तभी वहां से ट्रैक्टर-ट्रॉली मलबा भरकर जाते दिखी। पीछा किया तो वह कलियासोत डेम किनारे ट्रॉली खाली करने पहुंचा था। उसे रोका तो बताया कि कमला नगर स्थित प्राइवेट स्कूल का मलबा उठाकर लाया है। ऐसे में एएचओ ट्रैक्टर लेकर कमला नगर थाने पहुंचे और इस संबंध में आला अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद 9000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

स्कूल का मलबा ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर कलियासोत डेम के कि​नारे डाला जा रहा था। इस पर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की और थाने लेकर आया। 9000 रुपए का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई।
रविंद्र यादव, एएचओ जोन-8

सुबह करीब साढ़े नौ बजे करीब नगर निगम का पीले रंग का डंपर राजाभोज सेतु के नीचे की और मौजूद धार्मिक स्थल के पास सीएंडडी वेस्ट खाली करने पहुंचा। डंपर चालक के अलावा एक अन्य कर्मचारी भी इस दौरान मौजूद था। इन लोगों ने धार्मिक स्थल के पास तालाब की ओर वाली ढलान पर यह मलबा खाली किया। ऐसे में जब भी पानी की लहरें आएंगी तो यह मलबा पानी में ही जाएगा। आशंका है कि यह तालाब में मलबा डालकर जगह का उपयोग करने की साजिश है।

तालाब में मलबा नहीं डाला जा रहा है, ब्रिज के नीचे का कोना है, वहां लोग गंदगी आदि डालते हैं, उस जगह पर कोपरा डलवाया है, ताकि वीआईपी मूवमेंट के दौरान वह हिस्सा गंदा नहीं दिखे।
आसिफ नजीर, एएचओ, जोन-5



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 May 2024
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में हुई वोटिंग के फाइनल आंकड़े चुनाव आयोग ने जारी कर दिए हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए मत प्रतिशत के आंकड़ों में पूर्व…
 09 May 2024
भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के अकाउंट से दलित संघ सोहागपुर के अकाउंट में ट्रांसफर हुए 9.50 करोड़ रुपए में से करीब सवा करोड़ रुपए व्यापारियों को बांटे…
 09 May 2024
भोपाल: बेहतर जीवन स्तर और आकर्षक सैलरी पैकेज की बढ़ती चाह के चलते बड़ी संख्या में भारतीय छात्र विदेश जा रहे हैं। 12वीं के बाद दूसरे देशों से ग्रेजुएट करने वाले…
 09 May 2024
भोपाल : प्रदेश के दौरे पर आए फिलीपीन्स और श्रीलंका के दल ने लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया देखने के बाद भारत निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली की सराहना की। दल ने शांतिपूर्ण…
 09 May 2024
भोपाल। पिछले माह सीहोर से रेस्क्यू कर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान लाई गई मादा तेंदुआ को मंगलवार को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के चूरना परिक्षेत्र में छोड़ा दिया गया है। प्रधान…
 09 May 2024
भोपाल। हमीदिया अस्पताल में दुर्लभ बीमारी से पीड़ित एक मरीज की सर्जरी कर जान बचाई गई। उसे फियोक्रोमोसाइटोमा एड्रीनल ग्रंथि का न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था। सीहोर निवासी 31 वर्षीय मरीज को पिछले पांच साल…
 09 May 2024
भोपाल। शहर के रातीबड़ इलाके में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी के साथ उसके रिश्तेदार ने दुष्कर्म कर दिया। जब पीड़िता के पेट में दर्द हुआ तो स्वजन उसे अस्पताल लेकर…
 09 May 2024
भोपाल। शहर के साकेत नगर में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जल्द ही अपना सामुदायिक रेडियो स्टेशन शुरू करने जा रहा है। इस रेडियो स्टेशन के शुरू होने से एम्स…
 09 May 2024
भोपाल : अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से अरब सागर से हवाओं के साथ कुछ नमी आने लगी है। इसके चलते बुधवार को दोपहर के बाद मौसम ने…
Advt.